हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर सनसनीखेज वारदात, किसानों के मंच के पास लटका मिला शव, हाथ-पैर काटा गया - शख्स का हाथ काटकर हत्या सिंघु बॉर्डर

सिंघु बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या (Man murdered on Singhu border) का मामला सामने आया है. 35 साल के शख्स का हाथ काटकर शव को बैरिकेड पर लटका दिया गया. सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास शख्स का शव लटका मिला.

Man murdered on Singhu border
Man murdered on Singhu border

By

Published : Oct 15, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 1:36 PM IST

सोनीपत: शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप निहंगों (Nihangs killed man Singhu Border) पर लगा है. इस पूरे मामले में कई वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral man death on Singhu border) हो रहे हैं. एक वीडियो में निहंग दावा कर रहे हैं कि इस शख्स को साजिश के तहत यहां भेजा गया था. जिसने भी इसको भेजा पूरी ट्रेनिंग के साथ भेजा था.

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शख्स ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी करने की कोशिश की. जैसे ही निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने शख्स को पकड़ लिया. घसीटते हुए निहंग शख्स को मंच के पास ले गए. जहां निहंगों ने शख्स से पूछताछ की. शख्स से पूछा गया कि उसे किसने भेजा, कितने रुपये दिए और उसके गांव का नाम क्या है. खबर है कि इस दौरान निहंगों ने शख्स का हाथ कलाई से काट दिया. निहंगों ने शख्स का पैर भी काटा. वीडियो में निहंग इसका दावा भी करते सुनाई दे रहे हैं.

सिंघु बॉर्डर पर सनसनीखेज वारदात, किसानों के मंच के पास लटका मिला शव, हाथ-पैर काटा गया

वीडियो में निहंग कहते सुनाई दे रहे हैं कि जो भी गुरु साहिब के स्वरूपों की बेअदबी करेगा. उसका यही हाल होगा. साथ ही निहंगों ने पंजाब के लोगों को सचेत रहने की अपील की. वीडियो में उन्होंने कहा कि कुडंली बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन चल रहा है. इसे चले 10 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.

FIR की कॉपी

यहां पर निहंग सिंह तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर बैठे हैं. वीडियों में निहंग सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि इस पापी ने गुरु ग्रथ की बेअदबी की. जिसके चलते गुरु की फौजों ने इसका हाथ और लात काट दी. वीडियो में वो शख्स भी दिखाई दे रहा है जिसके हाथ और पैर काटे गए हैं. युवक तड़पता हुआ कह रहा है कि मुझसे गलती हो गई. उसने गुरु से इस गलती के लिए अपने चरणों में जगह देने की अरदास लगाई. बाद में शख्स वीडियो में कहता सुनाई दे रहा है कि निहंग सिंह ने उसके हाथ और पैर काट दिए. इतना कहने के बाद शख्स दम तोड़ देता है.

सुनिए क्या कहा सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने.

खबर है कि इसके बाद निहंगों ने शख्स को बैरिकेड से लटका दिया. शख्स का कटा हुआ हाथ भी बैरिकेड से लटका दिया गया. पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंची. खबर है कि निहंगों ने पुलिस को भी पहले घटना स्थल तक नहीं पहुंचने दिया. मीडिया कर्मियों को भी घटना स्थल से दूर रखा. बाद में पुलिस ने शख्स का शव बैरिकेडस से उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- सिंघु-कुंडली बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ काटकर शव को बैरिकेड्स पर लटकाया

इस पूरे मामले में सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने कहा कि उनके पास सूचना मिली थी कि सिंघु बॉर्डर पर शख्स का शव बैरिकेड से लटका है. जिसका हाथ और पैर कटा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की. निहंग सिंह को इस पूरे मामले में आरोपी बताया जा रहा है. इस सवाल पर डीएसपी ने कहा कि अभी मामले में जांच चल रही है. ये जांच के बाद ही पता चल पाएगी कि हत्यारा कौन है. डीएसपी ने कहा कि हमने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. खबर लिखे जाने तक किसी भी मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि मृतक की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हो चुकी है. मृतक पंजाब के तरन तारन जिले का रहने वाला था. पेशे से लखबीर सिंह मजदूर था.

Last Updated : Oct 15, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details