हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राई में गन प्वाइंट पर 14 साल की छात्रा का अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया केस - राई में 14 साल की छात्रा का अपहरण

छात्रा अपने भाई के साथ घर से ट्यूशन के लिए निकली थी. इस दौरान कार सवार 3 से 4 युवकों ने छात्रा की स्कूटी रोकी और उसके साथ अभद्रता की. इस दौरान युवकों ने छात्रा के भाई को धक्का मारकर गिरा दिया और फिर छात्रा का गन प्वाइंट पर अपहरण कर लिया.

ट्यूशन जा रही छात्रा का अपहरण
ट्यूशन जा रही छात्रा का अपहरण

By

Published : Jan 13, 2020, 11:55 AM IST

सोनीपत: भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही 14 साल की छात्रा का गन प्वाइंट पर अपहरण कर लिया गया. कार सवार युवकों ने पहले छात्रा की स्कूटी रोकी, फिर उसके भाई को धक्का दिया और बाद में छात्रा को गन प्वाइंट पर कार में बैठाकर फरार हो गए. बाद में पुलिस की नाकेबंदी से डरे युवकों ने छात्रा को जटौला गांव के पास उतार दिया.

छात्रा का अपहरण करने की कोशिश
छात्रा के परिजन ने बताया कि पीड़ित छात्रा अपने भाई के साथ घर से ट्यूशन के लिए निकली थी. इस दौरान कार सवार 3 से 4 युवकों ने छात्रा की स्कूटी रोकी और उसके साथ अभद्रता की. इस दौरान युवकों ने छात्रा के भाई को धक्का मारकर गिरा दिया और फिर छात्रा का गन प्वाइंट पर अपहरण कर लिया. छात्रा का भाई घर पहुंचा और उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई.

राई में गन प्वाइंट पर 14 साल की छात्रा का अपरहण

ये भी पढ़िए:उत्तर प्रदेश के 5 चोर गुरुग्राम से गिरफ्तार, कई चोरी की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

नाकेबंदी से डरे आरोपियों ने छात्रा को बीच में उतारा

परिजनों ने छात्रा के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए नाकाबंदी कर दी. पकड़े जाने के डर से युवकों ने पीड़ित छात्रा को जटौला गांव के पास उतार दिया. फिलहाल आरोपी युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से युवकों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुंडली पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details