सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी (Sonipat Janta Colony) से एक बच्चे के अपहरण के मामले में सेक्टर 27 थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा (Kidnapping case in Sonipat Janta Colony) किया है. पुलिस के अनुसार बच्चें की मां ने अपने पति को बर्बाद करने के लिए अपने ही बच्चे के अपहरण की साज़िश कर डाली. हालांकि पुलिस ने अब बच्चें की मां और उसका साथ देने वालों को गिरफ्तार कर लिया है.
सोनीपत की जनता कॉलोनी (Sonipat Janata Colony) में से एक बच्चे के अपहरण की साज़िश उसकी मां संगीता ने अपनी दो सहेलियों संगीता वर्मा, माया और दोस्त विशाल के साथ मिलकर रची थी. क्योंकि संगीता और उसके पति विजय में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था और संगीता के बच्चें उसके पति विजय के पास रहते थे. लेकिन संगीता विजय को बर्बाद करने की फ़िराक में थी. इसलिए उसने आपने ही बच्चे के अपहरण की साज़िश की. लेकिन सोनीपत पुलिस ने इस साज़िश में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested four accused) कर लिया है. सोनीपत पुलिस मामले में पूरी तरह से जांच कर रही है.