हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पति को बर्बाद करने की साजिश में करवाया बेटे का अपहरण, आरोपी मां समेत चार गिरफ्तार - सोनीपत में अपहरण का मामला

सोनीपत की जनता कॉलोनी से कुछ समय पहले बच्चे के अपहरण की शिकायत (Kidnapping case in Sonipat Janta Colony) पुलिस को दी गई थी जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए बच्चे की मां समेत सभी (Police arrested four accused) आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Kidnapping case in Sonipat
सोनीपत में अपहरण का मामला

By

Published : Jan 14, 2023, 5:17 PM IST

सोनीपत में पति को बर्बाद करने की साजिश में बेटे का अपहरण, पुलिस ने आरोपी मां समेत चार को किया गिरफ्तार

सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत के सेक्टर 27 थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी (Sonipat Janta Colony) से एक बच्चे के अपहरण के मामले में सेक्टर 27 थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा (Kidnapping case in Sonipat Janta Colony) किया है. पुलिस के अनुसार बच्चें की मां ने अपने पति को बर्बाद करने के लिए अपने ही बच्चे के अपहरण की साज़िश कर डाली. हालांकि पुलिस ने अब बच्चें की मां और उसका साथ देने वालों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोनीपत की जनता कॉलोनी (Sonipat Janata Colony) में से एक बच्चे के अपहरण की साज़िश उसकी मां संगीता ने अपनी दो सहेलियों संगीता वर्मा, माया और दोस्त विशाल के साथ मिलकर रची थी. क्योंकि संगीता और उसके पति विजय में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था और संगीता के बच्चें उसके पति विजय के पास रहते थे. लेकिन संगीता विजय को बर्बाद करने की फ़िराक में थी. इसलिए उसने आपने ही बच्चे के अपहरण की साज़िश की. लेकिन सोनीपत पुलिस ने इस साज़िश में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested four accused) कर लिया है. सोनीपत पुलिस मामले में पूरी तरह से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: जिसका जन्मदिन मनाने कुल्लू मनाली जा रहे थे दोस्त, हादसे में उसी युवक की मौत

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रमेश कुमार ने बताया कि जनता कॉलोनी से एक बच्चे का अपहरण हो गया था. हमने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है और इस मामले में कीडनेपर्स बच्चें की मां संगीता समेत उसकी दो सहेलियों माया और संगीता वर्मा और विशाल नाम के शख्स को गिरफ्तार (Police arrested four accused) किया है. सभी आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में चलती कार में लगी आग, जलकर राख हुई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details