हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स की होगी शुरुआत 10 दिसंबर से, मैदान में उतरेंगे 1400 खिलाड़ी

Khelo India Para Games 2023: देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार 10-17 दिसंबर के बीच शुरू होने जा रहे खेलो इंडिया पैरा गेम्स के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं. देशभर के करीब 1400 खिलाड़ी मजबूत इरादों के साथ मैदान में उतरेंगे. इसमें हरियाणा के भी कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Khelo India Para Games 2023
दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स की होगी शुरुआत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 5:33 PM IST

1400 खिलाड़ी खेलो इंडिया पैरा गेम्स में लेंगे हिस्सा

सोनीपत:भारत सरकार देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है. देश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर भारत का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं. इस बार भी चीन में आयोजित हुए एशियाई खेलों के साथ-साथ पैरा एशियाई गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है. इसके चलते केंद्र सरकार ने भी पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. देश में खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत कर दी गई है. 10-17 दिसंबर तक दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स होंगे. हरियाणा के खिलाड़ी भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.इस पैरा गेम्स में सात खेलों में खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने जा रहे हैं.

मैदान में उतरेंगे 1400 खिलाड़ी: पैरा गेम्स के खिलाड़ियों ने बताया कि दिव्यांगों के लिए खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत करना सरकार का बेहतरीन कदम है. जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा. खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच भी कुछ नया सीख सकेंगे. वहीं, साई निदेशक ललिता ने बताया कि इन खेलों में फुटबॉल, पावर लिफ्टिंग, एथेलेटिक्स, शूटिंग, आर्चरी और बैडमिंटन सात खेलों में 1400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इंडिया खेलो पैरा गेम्स पहली बार आयोजित हो रहे हैं. जिससे दिव्यांग खिलाड़ियों को और प्रोत्साहन मिलेगा.

खिलाड़ियों के हौसले बुलंद: भारत सरकार द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी विश्व स्तर पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इन प्रतियोगिताओं में देश के दिव्यांग खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. पैरा एशियन गेम्स 2023 में भारत के पैरा खिलाड़ियों ने 111 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है इसलिए केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों को निखारने के लिए खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत की है. जिसको लेकर दिव्यांग खिलाड़ियों ने सोनीपत के साई स्टेडियम में एक आयोजन किया. पैरा एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने करीब 32 मेडल जीते थे.

सुमित अंतिल की मां ने बताई संघर्ष की कहानी,12 वीं कक्षा में पैर खोने के बाद भी नहीं मानी हार,पैरा एशियन गेम्स में जीता गोल्ड
भिवानी के प्रदीप ने पैरा एशियन गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, परिजनों में जश्न का माहौल, सिलाई मशीन से कपड़े सिल कर तय किया सफर
सुमित अंतिल की मां ने बताई संघर्ष की कहानी,12 वीं कक्षा में पैर खोने के बाद भी नहीं मानी हार,पैरा एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details