सोनीपत: गन्नौर में मजदूरों का पैसा गबन करने के मामले में पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. ग्रामीण लोग पिछले 11 महीने से पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दे रही है.
शुक्रवार को भी पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर खेड़ी तगा के ग्रामीण बड़ी थाना में पहुंचे. ग्रामीण मेस्ट्रोल पर मजदूर के फर्जी हस्ताक्षर कर 11 हजार 760 रुपये का गबन करने और पंचायत रिकार्ड से छेड़छाड़ करने के आरोपित खेड़ी तगा गांव के पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिकायतकर्ता बार-बार थाने के चक्कर लगा रहे हैं.
पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की उठी मांग
गुरुवार को थाने में पहुंचने के बाद थाना प्रभारी के ना मिलने के कारण शिकायतकर्ता एएसआई सुरेश कुमार से मिले और उनकी मांग को थाना प्रभारी तक पहुंचाने की गुहार लगाई. शिकायतकर्ता वेदपाल ने बताया कि उपायुक्त द्वारा मामले में आरोपित को गांव के सरपंच धर्मबीर को पद से हटा दिया गया है, लेकिन थाना बड़ी पुलिस जानबूझ कर पूर्व सरपंच धर्मबीर को गिरफ्तार नहीं कर रही है.