हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा: 16 लाख के लेनदेन को लेकर हुई थी ट्रक चालक की हत्या - Kharkoda Truck Driver murder case

खरखौदा ट्रक चालक हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रूपेश ने 16 लाख रूपये की लेनदेन को लेकर ट्रक चालक और मालिक पर रॉड से हमला किया था. इस हमले में ट्रक चालक की मौत हो गई थी.

Kharkoda Truck Driver murder case update
Kharkhoda Truck Driver murder case update

By

Published : Aug 31, 2020, 2:22 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में 29 अगस्त की देर रात को कुछ बदमाशों ने एक ट्रक मालिक और चालक पर रॉड से हमला किया था. इस हमले में ट्रक चालक की मौत हो गई और ट्रक मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था. इस मामले वारदात मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

ट्रक ड्राइवर हत्याकांड में खुलासा

पुलिस के मुताबिक ये हत्या 16 लाख रूपये के लेनदेन को लेकर की गई थी. ये मामला 29 अगस्त की रात का है जिसमे खरखौदा रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक सोनीपत मार्ग पर खेतों के रास्ते में बने कमरे में सो रहे ट्रक मालिक और चालक पर बिहार के रहने वाले रूपेश नाम के आरोपी ने रॉड से हमला कर दिया था.

खरखौदा ट्रक चालक हत्याकांड में बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

29 अगस्त की है घटना

झज्जर के रहने वाले 51 वर्षीय राजेश ट्रांसपोर्ट का काम करता है और उसने खरखौदा के सोनीपत मार्ग पर एक प्लॉट को किराये पर लिया हुआ है. जहां पर वह अपने ट्रक के चालक प्रकाश तिवारी के साथ ही रहता था. शनिवार को दोनों इसी प्लॉट में थे और इस दौरान उसके साथी भी यहां पर दिन के समय आए थे. रविवार की सुबह जब राजेश के साथियों ने उसके पास फोन किया तो राजेश ने फोन नहीं उठाया.

ट्रक मालिक पर भी रॉड से किया था वॉर

इसके बाद वे जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. राजेश और प्रकाश तिवारी कमरे में बिछी चारपाइयों पर खून से लथपथ पड़े थे. बताया जा रहा है कि रॉड से दोनों के सिर पर वार कर वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मौके से ही एक रॉड बरामद की. वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके से नमुने एकत्रित किए थे.

पैसे की लेनदेन के लिए किया था रॉड से हमला

खरखौदा के थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 16 लाख रूपये का लेनदेन के चलते प्रकाश तिवारी की हत्या की गई थी. बता दे कि इस मामले में एक युवक को ही सिक्योरिटी के तौर पर रखा गया है और खरखौदा थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश के पुत्र नितिन ने थाना खरखौदा में शिकायत दी है कि उसके पिता राजेश ने 16 लाख रूपये की शराब बिहार भेजी थी.

ये भी पढ़ें- खरखौदा: बाइक सवार 2 बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पीजीआई रोहतक रेफर

इसलिए किया था हमला

इसमे सारे रुपये बाद में देने की बात कही गई और सिक्योरिटी के तौर पर रिश्ते में भाई लगने वाले रूपेश को भेज दिया और कहा कि जब आपके 16 लाख रूपये मिल जाए तो रूपेश को मेरे पास वापस बिहार भेज देना. नितिन ने ये भी बताया कि रूपेश ने ही प्रकाश तिवारी की हत्या की है और मेरे पिता राजेश की हत्या करने का प्रयास किया है जोकि मेरे पिता अब सोनीपत के ऑस्कर अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details