हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 27 पेटी देसी शराब बरामद - नशा तस्करी खरखौदा

सोनीपत के खरखौदा में पुलिस को गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी. पुलिस ने नशा तस्कर से 27 पेटी देसी शराब बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Kharkhoda police arrested drug smuggler
खरखौदा पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 27 पेटी देसी शराब बरामद

By

Published : Jun 27, 2020, 11:02 AM IST

सोनीपत:प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला सोनीपत के खरखौदा से सामने आया है. बताया जा रहा है कि खरखौदा पुलिस ने रात के समय गश्त लगाई हुई थी. इस दौरान शक के आधार पर एक गाड़ी को नाके पर रूकवाया गया. जिसके अंदर से पुलिस को 27 पेटी देसी शराब बरामद की.

वहीं जब पुलिस ने कार चालक से शराब का परमिट दिखाने को कहा तो कार चालक शराब का परमिट नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि कोरोना काल के दौरान नशा तस्कर लगातार सक्रिय हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

ये भी पढ़िए:पानीपत में डिवाइडर से टकराई वोल्वो बस, 40 घायल, 7 यात्रियों की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details