सोनीपत: खरखौदा उपमंडल के गांव थाना खुर्द में 23 वर्षीय रोहित 17 वर्ष की उम्र में बाबा बन गया. जिसके बाद वो सभी प्रकार के दर्द के लिए झाड़े लगाने लग गया. रोहित ने बताया उसने खरखौदा के सरकारी स्कूल से 10 की कक्षा पास की और उसने गांव के ही ब्रह्म शक्ति स्कूल से 12वीं पास की. उसके बाद 2 साल की ट्रेड आईटीआई से पास की.
रोहित के मुताबिक उसने ये झाड़े लगाने का ज्ञान अपने गुरु राजेश कबीरपुर जिला सोनीपत से लिया. उसके बाद पिछले 5 वर्ष से रोहित ने खुद झाड़े लगाने का काम खरखौदा उपमंडल के गांव थाना खुर्द में एक मंदिर में करने लगा.
ITI का छात्र बना बाबा, लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार मंदिर में रोहित ने हर शनिवार को सभी प्रकार के दर्द के झाड़े लगाने शुरू कर दिए. फिलहाल खरखौदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर भगत बने रोहित को गिरफ्तार कर लिया. खरखौदा थाना प्रभारी विवेक मलिक का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे भगत रोहित को उसके गांव थाना खुर्द में खुद के बनाये गये मंदिर से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- हत्या आरोपी पहलवान सुशील कुमार की तलाश में गुरुग्राम में कई जगह दिल्ली पुलिस का छापा
पुलिस के मुताबिक जिसके पास शनिवार को लॉकडाउन के बाद भी अलग-अलग गांव से लगभग 30 से 40 पुरुष और महिलाएं आये हुये थे. लॉकडाउन के उल्लंघन की सूचना मिलकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोहित को गिरफ्तार किया.