हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा पुलिस ने किया इनामी बदमाश को गिरफ्तार - खरखौदा इनामी बदमाश गिरफ्तार

खरखौदा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम रखा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

Kharkhoda police arrested accused of liquor smuggling
खरखौदा पुलिस ने किया ईनामी बदमाश को गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2020, 11:18 AM IST

सोनीपत:खरखौदा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सतीश उर्फ मोनू गोपालपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है. खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 6 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कैंटर में भरकर अवैध शराब लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कैंटर से 485 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की.

खरखौदा पुलिस ने किया ईनामी बदमाश को गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब को पंजाब से लाकर खरखौदा की सीमा में सप्लाई करना था. बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य आरोपी सतीश उर्फ मोनू फरार हो गया था. जिसके ऊपर पुलिस ने पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में सतीश उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:'कानून व्यवस्था खराब हुई तो राहुल गांधी की हरियाणा में नहीं होगी एंट्री'

ABOUT THE AUTHOR

...view details