हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदाः सिर में पत्थर मारकर हत्या करने वाले दो गिरफ्तार - kahrkhoda accused arrested

खरखौदा पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या की थी.

sonipat police arrested 2 murder accused
खरखौदा में हत्या आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2020, 9:00 PM IST

सोनीपत:जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल सोनीपत के खरखौदा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी गई. खरखौदा पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए सोहित और दीपक हैं, जो फरमाणा के रहने वाले हैं.

आपको बता दें कि 06 जून को गांव फरमाना के सुभाष ने खरखौदा थाने में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही रोहित और सोहित ने मेरे बेटे की हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने सुभाष के बयान पर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत खरखौदा थाने में रोहित, सोहित सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

इस बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि पुलिस ने खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि पुरानी लड़ाई में हुई रंजिश को लेकर सिर में पत्थर मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.

ये भी पढे़ं:-पानीपत नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री के तार कुरुक्षेत्र से जुड़े, बड़ा जखीरा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details