सोनीपत:जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल सोनीपत के खरखौदा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी गई. खरखौदा पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए सोहित और दीपक हैं, जो फरमाणा के रहने वाले हैं.
आपको बता दें कि 06 जून को गांव फरमाना के सुभाष ने खरखौदा थाने में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही रोहित और सोहित ने मेरे बेटे की हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने सुभाष के बयान पर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत खरखौदा थाने में रोहित, सोहित सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.