सोनीपत: खरखौदा में अवैध निर्माण करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. खरखौदा नगरपालिका की तरफ से शहर में बिना अनुमति हो रहे निर्माण को लेकर सख्ती अपनानी शुरू कर दी है.
एमई योगेश राठी का कहना है कि नगरपालिका ने ऐसे करीब 45 लोगों को नोटिस देकर जवाब मांगा है, जिन्होंने अवैध तरीके से निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि शहर में लगातार निर्माण कार्य हो रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा नगरपालिका से निर्माण का नक्शा पास नही करवाया गया है. ऐसे में अब उन पर कार्रवाई की जाएगी.
अवैध निर्माण पर नगरपालिका की सख्ती
नगरपालिका के एमई योगेश राठी ने बताया कि पहले चरण में नगरपालिका की तरफ से व्यवसायिक निर्माण करने वालों को नोटिस भेजे गए हैं. इसके बाद रिहायशी निर्माण करने वालों को भी नोटिस भेजे जाऐंगे. योगेश राठी ने बताया कि अनाधिकृत क्षेत्र में जहां 35 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. वहीं अधिकृत क्षेत्र में 10 लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.