सोनीपत:बीते दिनों यूपी के हाथरस में हुई एक बेटी से दरिंदगी और उसकी हत्या की घटना को लेकर राजनीतिक हलचल जारी है. रविवार को सोनीपत के खरखौदा से विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि ने हाथरस पहुंच कर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है. जिसे बाल्मीकि समाज कभी सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता. तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे. न्याय के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा. जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि काफी दिनों से उनकी इच्छा थी कि वो आकर पीड़ित के परिवार से मिलें, लेकिन प्रशासन उन्हें आज्ञा नहीं दे रहा था.