हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा कन्या कॉलेज ने रग्बी और नेटबॉल में हासिल किया था पहला स्थान, कोरोना के चलते अब मिली ट्रॉफी - खरखौदा कन्या कॉलेज नेटबॉल प्रथम

हाल ही में हुए अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें खरखौदा कन्या कॉलेज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कॉलेज ने रग्बी और नेटबॉल खेल में पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन अब जाकर कॉलेज को ट्रॉफी दी गई है.

kharkhoda girls college got first position in rugby and netball
खरखौदा कन्या कॉलेज ने रग्बी और नेटबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मिली ट्रॉफी

By

Published : Aug 31, 2020, 7:59 PM IST

सोनीपत: खरखौदा कन्या कॉलेज की टीमों ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रग्बी और नेटबॉल में प्रथम स्थान हासिल किया था. वहीं ग्रेपलिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ट्रॉफी वितरण समारोह तय वक्त पर नहीं हो पाया. जिसके बाद अब रोहतक की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेज को ट्रॉफी भेजी गई है. ट्रॉफी मिलने के बाद से ही छात्रों में खुशी का माहौल है.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश बूरा ने बताया कि अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता करवाई गई थी, जिसमें कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा के बल पर कॉलेज की रग्बी और नेटबॉल की टीम प्रथम स्थान पाने में कामयाब रही, जबकि ग्रेपलिंग में कॉलेज की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़िए:भिवानी में जारी आशा वर्कर्स का धरना जारी, उयायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार पुरस्कार वितरण समारोह नहीं हो पाया, ऐसे में विश्वविद्यालय की तरफ से ट्रॉफी कॉलेज को भेजी गई है. डॉ. सुरेश बूरा ने कहा कि कन्या कॉलेज की छात्राओं ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि ग्रामीण आंचल का ये कॉलेज अपनी प्रतिभा को लोहा लगातार मनवाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details