सोनीपत: खरखौदा कन्या कॉलेज की टीमों ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रग्बी और नेटबॉल में प्रथम स्थान हासिल किया था. वहीं ग्रेपलिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ट्रॉफी वितरण समारोह तय वक्त पर नहीं हो पाया. जिसके बाद अब रोहतक की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेज को ट्रॉफी भेजी गई है. ट्रॉफी मिलने के बाद से ही छात्रों में खुशी का माहौल है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश बूरा ने बताया कि अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता करवाई गई थी, जिसमें कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा के बल पर कॉलेज की रग्बी और नेटबॉल की टीम प्रथम स्थान पाने में कामयाब रही, जबकि ग्रेपलिंग में कॉलेज की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया.