सोनीपत:खरखौदा में ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे बंधुवा मजदूरों को खरखौदा के ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार ने स्पेशल कार्रवाई के तहत आजाद कराया. इस संबंध में खरखौदा के नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश ने बताया कि एसडीएम खरखौदा से सूचना मिली थी कि आंतिल भट्ठा सैदपुर पर कुछ बंधुवा मजदूर हैं.
जिसकी सूचना पाकर लेबर इंस्पेक्टर धर्मबीर व सैदपुर पुलिस टीम आंतिल भट्ठा सैदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने वहां पर काम कर रहे मजदूरों से बात की. मजदूरों ने बताया कि हम सब सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं और घर जाना चाहते हैं, लेकिीन भट्ठा मालिक हमें घर जाने नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें:जेजेपी मजदूर और कर्मचारी के नाम से बनाएगी संगठन, 11 सदस्यी कमेटी का गठन