सोनीपत: एक तरफ प्रवासी मजदूरों के लिए रहने और खाने की व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों के चोरी छिपे पलायन करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर पुलिस और प्रशासन की आंखों में धूल झोककर चोरी छीपे वाहनो में छुपकर अपने – अपने गांव जा रहे थे. लेकिन खरखौदा में पुलिस चौकसी के चलते पिपली गांव के पास बने कुंडली पलवल मानेसर एक्सप्रेस वे पर पुलिस नाके पर पकड़ लिया गया.जिसके बाद सभी प्रवासी मजदूरों को पिपली कॉलेज के शेल्टर होम में
भेज दिया गया.
खरखौदा:चोरी छिपे भागते पकड़े गए प्रवासी मजदूर, भेजा गया शेल्टर होम - latest migrant labores news
ख़रखौदा में प्रवासी मजदूर चोरी छिपे वाहनों में बैठकर राज्य की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन नाके पर पुलिस के द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया. जिसके बाद सभी प्रवासी मजदूरों को पिपली कॉलेज के शेल्टर होम में भेज दिया गया.
ख़रखौदा के एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आदेशों का पालन नही करने वाले प्रवासी मजदूरों को पिपली के कॉलेज शेल्टर होम भेज दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ प्रवासी मजदूर चोरी छिपे वाहनों में बैठकर बाहर जाने की कोशिस कर रहे थे. जिन्हें पुलिस नाके पर पकड़ लिया गया. पकड़े गए सभी प्रवासी मजदूरों को पिपली के सेल्टर होम भेज दिया गया है. एसएचओ ने बताया कि इस संकट की घड़ी में प्रवासी मजदूरों के खाने और रहने के लिए ख़रखौदा के समाजसेवी मदद कर रहें हैं.
वहीं तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि ओम सत्य साईं संस्था ख़रखौदा ने पिपली के राजकीय महाविद्यालय में जाकर शेल्टर होम में रहने के लिए आए लगभग 50 लोगों को सेनेटाइज करा कर उनके लिए भोजन उपलब्ध कराया. इस मौके पर नोडल अधिकारी नितिन फलस्वाल और उनकी टीम भी मौजूद रही.
ये भी पढ़िए:हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन ने की एक दिन का वेतन देने की घोषणा
प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना के कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी जिलो के बॉर्डर को सील कराने के आदेश दिए हैं ताकि बाहरी राज्यों से कोई शख्स अंदर ना आ सके साथ ही हरियाण से कोई बाहर ना जा सके. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर न निकले. तभी कोरोना के खिलाफ इस लडाई में जीत हासिल की जा सकती है. लेकिन लोग चुरी – छीपे वाहनों में बैठकर राज्य की सीमा पार करने की कोशिस में लगे हुए. पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.