हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 4 दुकानें और सील - sonipat news

खरखौदा में निर्धारित दिन नहीं होने के बावजूद दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई हुई है. नगरपालिका ने शुक्रवार को भी चार दुकानों को सील किया है.

Kharkhauda nagar palika  sealed 16 shop due to Lockdown rule violation
Kharkhauda nagar palika sealed 16 shop due to Lockdown rule violation

By

Published : Jun 19, 2020, 8:40 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में लॉकडाउन नियमों को ताक पर रखकर दुकान खोलने वालों के खिलाफ नगरपालिका ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को भी शहर में निर्धारित दिन की बजाए दुकान खोलने पर उन्हें सील करने की कार्रवाई को जारी रखा गया. नियम तोड़ने वाली चार दुकानों को सील किया गया है.

नगरपालिका की तरफ से कहा गया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. नगरपालिका की तरफ से चार गारमेंट की दुकानों को सील कर दिया गया. नगरपालिका की तरफ से अब तक 16 दुकानों को निर्धारित दिन ना होने के बावजूद खोलने के चलते सील किया गया है.

इसमें सोमवार को नगरपालिका की तरफ से जहां तीन दुकानों को सील किया गया था, वहीं मंगलवार को शहर की सात दुकानों को सील किया गया. जबकि बुधवार को दो दुकानों को सील कर दिया गया था. शुक्रवार को भी इस क्रम को जारी रखते हुए 4 गारमेंट की दुकानों को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-भिवानी में शिक्षा विभाग द्वारा शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

नगरपालिका की टीम के शहर के बाजार में पहुंचने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर चलते बने. सफाई निरीक्षक विरेंद्र कुमार का कहना है कि सभी को प्रशासन और सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details