हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: खरखौदा प्रशासन ने अब तक 500 लोगों को किया क्वारंटीन - खरखौदा स्वास्थ्य सेंटर कोरोना वायरस

खरखौदा उपमंडल ने स्वास्थ्य विभाग 500 लोगों को क्वारंटीन किया है, विस्तार से पढें-

kharkhauda health center send 500 people for quarantine for precaution of covid 19
खरखौदा प्रशासन ने अब तक 500 लोगों को किया क्वांरनटीन

By

Published : Apr 12, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 12:56 PM IST

सोनीपत: कोरोना एक ऐसी महामारी जिसका बचाव सिर्फ घर रहने से हो सकता है. सोनीपत के खरखौदा उपमण्डल प्रशासन आमजन को कोरोना से बचाने के लिए लगातार कोशिश रहा है. इसी कड़ी में खरखौदा उपमंडल के स्वास्थ्य विभाग ने 500 लोगों को क्वांरटीन किया है.

आपको बता दें कि ख़रखौदा से कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन फलस्वाल व उनकी टीम ने अब एहतियात के तौर पर सिसाना 1 में गुरुग्राम से लौटे राकेश पुत्र सत्यप्रकाश को उसके घर पर ही क्वारंटीन किया है ताकी बाहर से आने की वजह से अगर उसमें संक्रमण होगा तो परिवार के दूसरे सदस्यों को उस संक्रमण से बचाया जा सके.

खरखौदा प्रशासन ने अब तक 500 लोगों को किया क्वारंटीन, रिपोर्ट देखिए

डॉ. फलस्वाल का कहना है कि अब तक ख़रखौदा उपमण्डल में करीब 80 परिवारों को क्वारंटीन किया गया है जिससे कोरोना से बढ़ने वाले जोखिम को निम्नतम स्तर पर रखा जा सके. अब तक जिन 80 परिवारों को क्वारंटीन किया गया है उनमें लगभग 500 लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः फूल की खेती बर्बाद, अकेले जींद को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

Last Updated : Apr 13, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details