हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: खांडा गांव की पंचायत ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए एक लाख रुपये - kharkhoda news

खरखौदा उपमण्डल के खांडा गांव की पंचायत ने उपमण्डल अधिकारी कुमारी स्वेता सुहाग को कोरोना रिलीफ फण्ड में डोनेट किया है.

Khanda village panchayat donate one lakh  in corona relief fund sonipat
Khanda village panchayat donate one lakh in corona relief fund sonipat

By

Published : Apr 20, 2020, 11:23 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:04 PM IST

सोनीपत: पूरे भारत में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई संस्थाएं और समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इसी बीच खरखौदा उपमण्डल के खांडा गांव की पंचायत ने उपमण्डल अधिकारी कुमारी स्वेता सुहाग को कोरोना रिलीफ फण्ड में डोनेट किया है.

इस पंचायत ने एक लाख रुपये का चेक दिया है. स्थानीय निवासी राजेन्द्र ने बताया की उनके गांव के लोगों ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है.

ये भी जानें-फसल कटाई से पहले किसानों की नई मुसीबत, न मजदूर मिल रहे और न फसल रखने की जगह

उन्होंने बताया कि कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए एक लाख और 41 हजार रुपये की राशि से गरीबो में राशन वितरित करने के लिए प्रदान की है. उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना जैसी भयंकर बीमारी जड़ से खत्म नही हो जाती, तब तक सहायता राशि समय-समय पर आती रहेगी.

Last Updated : May 23, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details