हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में खालसा सेवा समिति कनाडा ने ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप - खालसा सेवा समिति कनाडा किसान प्रदर्शन समर्थन

किसानों के समर्थन में खालसा सेवा समिति कनाडा ने फ्री में मेडिकल कैंप लगाया. यहां किसानों का फ्री में इलाज किया जा रहा है.

Khalsa Seva Samiti Canada free medical camp
Khalsa Seva Samiti Canada free medical camp

By

Published : Dec 6, 2020, 9:40 PM IST

सोनीपत: कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान 11वें दिन भी सिंंघु बॉर्डर पर डटे रहे. जैसे-जेसे किसान आंदोलन के दिन बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे सभी वर्ग किसानों को समर्थन दे रहे हैं.

किसान आंदोलन के 11वें दिन खालसा सेवा समिति कनाडा की तरफ से किसानों को फ्री में दवाई दी गई. खालसा सेवा समिति की तरफ से किसानों का फ्री में मेडिकल चेकअप भी किया गया.

किसानों के समर्थन में खालसा सेवा समिति कनाडा ने ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर डटीं बुजुर्ग महिलाएं, बोलीं- मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा धरना

खालसा सेवा समिति ने प्रतिदिन 400 से 500 किसानों का इलाज करने का लक्ष्य रखा है. ये समिति तीन से चार महीने का स्टॉक लेकर आई है. चार से पांच डॉक्टर्स की टीम किसानों की सेवा में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details