सोनीपत: देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले केजीपी एक्सप्रेस-वे के हालात बारिश के कारण लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रोड पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. कई जगह तो रोड 2 फीट तक अंदर की ओर धंस गई है. इस रोड पर आय दिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन भी कुंभकरण की नींद सोया हुआ है.
सोनीपत: बारिश के बाद KGP एक्सप्रेस-वे के बिगड़े हालात - हादसे का शिकार होते लोग
देश के बड़े एक्सप्रेस-वे पर बारिश की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. सुबह एक हादसा भी हो गया था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.
बारिश के बाद KGP एक्सप्रेस-वे के बिगड़े हालात
रोड प्लेन न होने की वजह से भी इस पर अक्सर हादसे हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि रोड पर काफी बबलिंग है. वाहनों की तेज रफ्तार होने की वजह से अक्सर वाहन हादसे हो जाते हैं. केजीपी पर सुबह ही एक बड़ा हादसा हो गया. गनीमत रही इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई.