सोनीपत:हरियाणा विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी है. चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ भाजपा को पटखनी देने के लिए राजनीतिक दलों में उठा-पटक भी जारी है. बसपा के जेजीपी से किनारा करने पर भाजपा ने इसे कठपुतली का खेल बताया है.
कैबिनट मंत्री कविता जैन ने गठबंधन को बताया कठपुतली जींद उपचुनाव से शुरु गठबंधन का खेल
शनिवार को कैबिनट मंत्री कविता जैन ने कहा लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा को हटाने के लिए महागठबंधन की चर्चाएं चली थीं लेकिन चुनावों के दौरान ये महागठबंधन टॉय-टॉय फिश हो गया था. उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव से हरियाणा में गठबंधन का खेल शुरू हुआ था. बीएसपी ने कभी इनेलो, कभी एलएसपी तो कभी जेजेपी के साथ गठबंधन किया. उन्होंने कहा ऐसे में ये महागठबंधन कठपुतली का खेल बन गया है.
मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने ली गठबंधन पर चुटकी
इसके अलावा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज भाजपा कि हवा के सामने कोई भी गठबंधन या महागठबंधन नहीं टिक पाएगा. भारतीय जनता पार्टी 75 पार के अपने लक्ष्य को हासिल करेगी. राजीव जैन ने कह कि बसपा हर चुनाव में नए गठबंधन के साथ जाती है. चुनावों में भी एलएसपी के साथ हुए गठबंधन का हश्र जनता देख चुकी है.
कविता जैन ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने भाजपा की काम करने की नीतियों में विश्वास जताया है. ये सब उसी का परिणाम है कि आज कोई भी पार्टी हरियाणा में ऐसी नहीं है जो भाजपा का मुकाबला कर सके.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने वितरण किए बीपीएल कार्ड