हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में 40 लाख रुपये की लागत से बनेगी कश्यप समाज की चौपाल - गोहाना में कश्यप समाज की चौपाल

इस चौपाल के लिए पहले 11 लाख रुपये आ चुके हैं. ₹3लाख 20 हजार और आए हैं. जैसे काम और आगे बढ़ेगा पेमेंट और भी आ जाएगी. लंबे समय से डिमांड होते हुए कश्यप समाज की चौपाल का निर्माण कराया जा रहा है.

Kashyap community will become the chaupal
Kashyap community will become the chaupal

By

Published : Feb 15, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 5:05 PM IST

सोनीपत: गोहाना के देवीपुरा कॉलोनी में कई वर्षों से कश्यप समाज की चौपाल टूटी हुई थी. जिसका शिलान्यास शनिवार को गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने किया. करीबन ₹40 लाख की लागत से कश्यप समाज की धर्मशाला बनेगी.

गोहाना में 40 लाख रुपये की लागत से बनेगी कश्यप समाज की चौपाल
इस चौपाल के लिए पहले 11 लाख रुपये आ चुके हैं. ₹3लाख 20 हजार और आए हैं. जैसे काम और आगे बढ़ेगा पेमेंट और भी आ जाएगी. लंबे समय से डिमांड होते हुए कश्यप समाज की चौपाल का निर्माण कराया जा रहा है.गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा गोहाना सौंदर्यकरण के साथ-साथ लोगों के विकास कार्यों को भी काम कराया जा रहा है. कश्यप समाज की लंबे समय से मांग थी देवीपुरा कॉलोनी के अंदर पुरानी चौपाल को तोड़कर नई बनाई जाए. जिसकी पूरी लागत करीब ₹40लाख आएगी. फिलहाल डी-प्लान के तहत 11लाख रुपये पहले आ चुके हैं. ₹3 लाख 20 हजार से शनिवार को नारियल तोड़कर काम शुरू हुआ है और आगे जैसे इसकी जरूरत होगी और पेमेंट की जाएगी.
Last Updated : Feb 15, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details