सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में निर्दलीय पर्चा भरने वाले डॉ. कपूर नरवाल ने अब कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. उन्होंने उपचुनाव से नामांकन भी वापस ले लिया है. बता दें कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनको घर जाकर मनाया जिसके बाद नरवाल ने नामांकन वापस लिया.
कपूर नरवाल ने वापस लिया नामांकन, कांग्रेस को दिया समर्थन 'पूरे परिवार को कांग्रेस को समर्पित करता हूं'
डॉ. कपूर नरवाल ने कहा कि मेरे पिताजी भी कांग्रेस में थे पहले मैं भी कांग्रेस में था. छोड़ जाने के बाद सभी पार्टियों में जा चुका हूं, लेकिन अब दोबारा से मैं कांग्रेस में आ गया और अपने पूरे परिवार को कांग्रेस को समर्पित करता हूं. सभी हलका वासियों जो मेरा साथ दिया मैं उनका धन्यवाद करता हूं. आने वाला जो भी मेरा समय रहेगा वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ रहेगा.
ये भी पढ़ें-डीएस ढेसी को बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य प्रधान सचिव
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा विधानसभा का चुनाव आने वाले समय में सरकार की दशा और दिशा बदलेगा. इतिहास गवाह है कि महम चुनाव से सरकार पलट गई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के असली किंग मेकर डॉक्टर कपूर नरवाल होंगे.