सोनीपत: नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि बीजेपी ने नगर निगम चुनाव को लेकर 19 लोगों की चुनाव संचालक कमेटी बनाई है. जिसमें जिला के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
हरियाणा के 3 जिलों में नगर निगम चुनाव होने हैं. इनमें सोनीपत नगर निगम के लिए भी चुनाव होना है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को सोनीपत में नगर निगम चुनाव का प्रभारी लगाया गया है.
किसान आंदोलन पर क्या बोले कंवरपाल गुर्जर? कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए 19 लोगों की कमेटी बनाई गई है. चुनाव की प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी, हालांकि अभी आलाकमान को मेयर के उम्मीदवार का नाम फाइनल करना है. जो कि एक-दो दिन में हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि कांग्रेस सिंबल पर चुनाव लड़ रही है. इससे सच्चाई सबके सामने आ जाएगी कि कौन मजबूत है और कौन भ्रम फैला रहा है.
ये भी पढ़ें- भारत बंद का कांग्रेस ने किया समर्थन, सैलजा बोलीं- हम पहले दिन से किसानों के साथ हैं
किसान आंदोलन पर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि जो कृषि कानून सरकार लेकर आई थी. ये किसानों के हितैषी थे, लेकिन किसानों को बरगलाया जा रहा है. जो किसान आंदोलनकारी बॉर्डर पर बैठे हैं वो अधिकतर पंजाब से हैं. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस को वहां पर चुनाव में फायदा हो होगा, इसलिए उन्होंने किसानों को इन कृषि कानूनों के बारे में बरगलाया है.