सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कुंडली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं इसी बीच आज शहीदी दिवस के अवसर पर किसानों ने कुंडली बॉर्डर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश की लगभग 100 टीमों ने हिस्सा लिया.
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज दिल्ली की सभी सीमाओं के साथ-साथ पूरे देश भर में शहीदी दिवस मनाया गया. वहीं कुंडली बॉर्डर पर गांव नांगल के पास पड़ी खाली जमीन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 100 टीमों ने हिस्सा लिया.
शहीदी दिवस पर किसान आंदोलन में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 100 टीमें पहुंची ये भी पढ़ें-बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भी हरियाणा में खुले रहेंगे स्कूल
इस प्रतियोगिता में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को 1 लाख 11 रुपये का इनाम दिया गया. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इन तीन किसी कानूनों के खिलाफ जागरूक करना और युवाओं को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की जीवनी पर चलने का आह्वान करना रहा.
कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे युवा खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार को ये तीनों कृषि कानून जल्द से जल्द वापस ले लेने चाहिए, और हम युवाओं से अपील करते हैं कि खेलें, कूदें और पढ़ें, केवल नशे की तरफ ना जाएं क्योंकि नशा देश की आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर देगा.
ये भी पढ़ें-4 और 6 लेन हाइवे की हरियाणा में कमी, एक दशक से ज्यादा से अधर में लटकी कई परियोजनाएं