सोनीपत:तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं इसी बीच सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर आज जिन किसानों ने इस किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए कबड्डी मैच का आयोजन करवाया गया.
बता दें कि, सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच अभी तक 12 किसानों की मौत हो चुकी है. इन मृतक किसानों के परिवारों की आर्थिक सहायता करने के लिए आज सिंघु बॉर्डर पर कबड्डी मैच का आयोजन किया गया.
आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों की मदद के लिए कबड्डी मैच किया आयोजित इस दौरान पंजाब और हरियाणा की कबड्डी टीमों ने जोर आजमाइश की. इन मैचों से होने वाली कमाई से मृतक किसानों के परिवारों की आर्थिक मदद की जाए. बता दें कि, किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत होने के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. वहीं किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकलाने का ऐलान किया हुआ है.
ये भी पढ़ें-22 जनवरी को केंद्र से साथ होने वाली बैठक के लिए सिंघु बॉर्डर पर किसानों का मंथन जारी