सोनीपत:गन्नौर जमीन धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में सुनीता देवी नामक महिला ने गन्नौर की अदालत में याचिका दायर की थी. दायर याचिका में सुनीता देवी ने बताया था कि 14 दिसंबर 2017 को उसने गांव के गुलशन की 4 कनाल 15 मरले 4 सरसाई जमीन खरीदने के लिए इकरानामा किया था, इकरारनामे के मुताबिक उसने गुलशन को 7 लाख रूपये 10 हजार रुपये अदा भी कर दिए थे.
इसके बाद गुलशन ने इस जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम करने की बजाए मनीषा और चारू निवासी कृष्णपुरा कॉलोनी गन्नौर के नाम करवा दी. जबकि उसने इकरारनामा तोड़ा भी नहीं था. जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.