सोनीपत:बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनीपत में स्थापित पार्टी के जिला कार्यालय को लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह में सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत की और कार्यकर्ताओं को बाधाई दी.
बीजेपी जिला कार्यालय के लोकार्पण से पहले कार्यालय में विधिवत रूप से हवन-यज्ञ किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने हवन में यज्ञमान के रूप में आहुति डाली. साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने सांसद रमेश कौशिक व सांसद संजय भाटिया के साथ कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया.
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिवस है. सोनीपत सहित प्रदेश के छह जिलों में पार्टी कार्यालयों का लोकार्पण किया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री कटारिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी कार्यालय मंदिर समान होता है. जहां से पार्टी की गतिविधियां संचालित होंगी.