सोनीपतःहरियाणा में लगातार राजस्थान से टिड्डियों के दल आ रहे हैं. सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी और गुरुग्राम जैसे जिलों में लगातार टिड्डी दल का हमला देखा गया है. इस दौरान टिड्डियों के अटैक से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है.
हरियाणा में बढ़ रहे टिड्डी दल के हमले को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत टिड्डी दल को छोड़ विधायक दल को संभालने में लगे हुए हैं. इसी कारण हरियाणा में टिड्डी दल के हमले आए दिन बढ़ रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में 10 से 12 बार टिड्डी अटैक हो चुके हैं. कई जिलों में इनको रोकने के लिए हमारे अधिकारी पूरी तरीके से सक्षम हैं.
राज्य में बढ़ रहे टिड्डियों के हमले को लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है. 'अशोक गहलोत से की थी बातचीत'
जेपी दलाल ने बताया कि टिड्डियों के लगातार बढ़ रहे इन हमलों को लेकर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बातचीत की थी. ताकि किसी तरह से राजस्थान में पैदा हो रही इन टिड्डियों को वहीं खत्म किया जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि राजस्थान के अंदर मुख्यमंत्री विधायक रोकने में लगे हुए हैं और टिड्डी दल रोकने में वो पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकागजों में घूम रहा है जींद की जनता का भाखड़ा नहर से पानी पीने का सपना
राजस्थान से हरियाणा में टिड्डियों की एंट्री
गौरतलब है कि राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के कई जिलों में टिड्डी दल ने पिछले दिनों प्रवेश किया था. टिड्डी दल ने ऐलनाबाद और चोपटा क्षेत्र से रेवाड़ी, सिरसा, हिसार, भिवानी समेत कई अन्य क्षेत्रों में प्रवेश किया. इन टिड्डियों ने हरियाणा के किसानों की काफी फसलों को तबाह कर दिया है. जिसको लेकर किसान सरकार से अब अपनी फसलों को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.