सोनीपत : हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल किसानों पर दिए गए विवादित बयान के बाद से सुर्खियों में है. जहां कई खाप पंचायतों ने उनके बयान की घोर निंदा करते हुए उनसे फौरन माफी मांगने के लिए कहा है. वहीं दूसरी ओर विरोधी दलों ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए बयान के लिए माफी की मांग की है. इस बीच जेपी दलाल पूरे मामले को एक साजिश बता रहे हैं.
जेपी दलाल ने बताई बदनाम करने की साजिश :किसानों पर दिए गए विवादित बयान के बाद से हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का जहां खाप पंचायतें बहिष्कार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जेपी दलाल ने पूरे मामले में मीडिया से खुलकर बातचीत करते हुए कहा है कि उन्हें बदनाम की साजिश रची जा रही है. दलाल ने कहा कि वे भी किसान के बेटे हैं और ऐसे में वे किसानों को लेकर कुछ भी गलत नहीं कह सकते हैं.
कांग्रेस ने किसानों से धोखा किया :आपको बता दें कि जेपी दलाल सोनीपत में पूर्व भाजपा सांसद किशन सिंह सांगवान की पुण्यतिथि के मौके पर पहुंचे हुए थे. उन्होंने इस दौरान राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते बीजेपी को जीत मिल रही है. वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया है जिसके चलते कांग्रेस की हार हो गई. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में किसानों को सबसे ज्यादा गन्ने का रेट दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने पानीपत में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली पर कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आक्रोश खुद अपनी पार्टी के लिए है, इसलिए वे आक्रोश रैली कर रहे हैं.हरियाणा में अभी तक कांग्रेस पार्टी अपना संगठन नहीं खड़ा कर पाई है तो वो अपनी सरकार कैसे बनाएगी.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में कृषि मंत्री जेपी दलाल का विरोध तेज, किसानों ने सीएम से की पद से हटाने की की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन