सोनीपत: जेजेपी के संस्थापक डॉ. अजय चौटाला ने बरोदा हलके के कई गांव का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिले. बरोदा उपचुनाव को लेकर लगातार बीजेपी नेताओं द्वारा ये कहना कि इस सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार होगा. इस पर अजय चौटाला ने कहा प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार लेकिन इस सीट पर उम्मीदवार का फैसला पार्टी हाई कमान करेगा.
इसी के साथ उन्होंने कहा बिहार विधानसभा चुनावों के साथ ही बरोदा उपचुनाव हो सकता है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसका फैसला चुनाव आयोग को करना है. इसके इलावा हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर विपक्ष द्वारा सरकार पर उठाए जा रहे सवालों पर अजय चौटाला ने कहा विपक्ष का काम आरोप लगाना है लेकिन सरकार तुरंत एक्शन लेकर अपना काम करने में लगी है, जहां भी क्राइम को घटना हो रही है उस पर तुरंत एक्शन लेकर आरोपियों को पकड़ने का काम पुलिस कर रही है. वहीं, अजय चौटाला बिना मास्क ने नजर आए.