सोनीपत:हरियाणा का जिला सोनीपत एक बार फिर हत्या की वारदात से दहल उठा.जिले में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े जींद के रहने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या (Jind youth shot dead in Sonipat) कर दी. मृतक डॉग फार्म पर नौकरी करता था. घटना सोनीपत के सरस्वती विहार इलाके की है.
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि मारने वाले कौन थे और हत्या का कारण क्या है. पुलिस के मुताबिक सरस्वती विहार में संदीप नाम के एक शख्स का डॉग फार्म है. इस फार्म की देखरेख की जिम्मेदारी जींद के रहने वाले अनिल को दी गई थी. गुरूवार सुबह जब अनिल फार्म पर जा रहा था उसी इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया. अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि अभी तक हत्या के पीछे क्या कारण है उनका खुलासा नहीं हो पाया है।