सोनीपत:आज देश के आजादी का 76वां (76th independence day) साल मनाया जा रहा है. आजादी के इस पर्व में देशवासी भारत मां के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. आजादी के इस पर्व की तैयारियां प्रशासन की ओर से पहले से ही कर ली जाती है. जिससे कि ऐन वक्त पर किसी तरह की कोई चूक न हो. स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने और 76वें में आगमन करने के चलते हरियाणा के सोनीपत में भी ध्वजारोहण किया गया.
Indian Independence Day सोनीपत में जींद विधायक ने किया ध्वजारोहण, समय पर नहीं खुला तिरंगा - Independence day
हरियाणा के सोनीपत में आजादी का पर्व Indian Independence Day मनाया गया. झंडारोहण के लिए पहुंचे जींद विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा Jind MLA hoisted flag in Sonipat को तकनीकी खामी आने की वजह से कुछ समय के लिए इंतजार भी करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन का परेड भी किया.
सोनीपत में जींद विधायक ने फहराया झंडा: सोनीपत पुलिस लाइन ग्राउंड पर ध्वजारोहरण (Sonipat police line) करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर जींद विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा पहुंचे और जैसे ही वह ध्वजारोहण कर (Jind MLA hoisted flag in Sonipat) रहे थे उस दौरान ध्वजा न खुलने से पुलिस ग्राउंड में मौजूद सभी लोगों को कुछ पल के लिए इंतजार करना पड़ा. मैदान में मौजूद आलाधिकारियों ने झंडे को फिर से सही करके तैयार किया और फिर झंडारोहण किया गया.
झंडारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत हुआ. वहीं झंडे को सलामी देने के बाद विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा ने परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मजदूरों को ग्राउंड में मिट्टी डालते देखा और आगे बढ़ गए. चारो तरफ आजादी के त्योहार (Independence day) की खुशियां मनाई जा रही है. देशभक्त अपने-अपने तरीके से भारत माता के प्रति श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं. साथ ही सभी ने आजादी दिलाने वाले वीर जवानों को याद किया और जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा के लिए डटे हैं उन्हें सलामी (Indian Independence Day) भी दी.