सोनीपत: 4 साल पहले जाट आरक्षण आंदोलन में 21 लोगों की जान गई थी. आज जाट समाज के लोगों ने लाठ जोली गांव में सभी को श्रद्धांजलि दी और शहीदी दिवस मनाया. इस शहीदी दिवस में हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जाट समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.
अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा आज लाठ जोली गांव में अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति की ओर से जाट आरक्षण आंदोलन में शहीदों की याद में शहीद रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इससे पहले 18 जनवरी को भाईचारा न्याय यात्रा निकली गई थी, जिसके जरिए कांग्रेस के सभी विधायकों को ज्ञापन दिया गया था. उन्होंने बताया कि अब न्याय यात्रा निकाली जाएगी जिसके तहत बीजेपी और जेजेपी के विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा.