हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूंजीपति नहीं बल्कि आम लोगों के हित में केंद्र सरकार बजट पास करे- जगबीर मलिक - gohana news

केंद्र सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार हर बार पूंजीपतियों के हित में बजट पास करती है, उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस बार सरकार आम जनता के लिए बजट पास करे.

jagbir-malik-targeted-the-central-government-over-budget
jagbir-malik-targeted-the-central-government-over-budget

By

Published : Jan 30, 2021, 7:34 AM IST

सोनीपत: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. देश के हर वर्ग को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन के बाद हर क्षेत्र मंदी की मार झेल रहा है. यही वजह है कि हर वर्ग के लोग इस बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.

इसको लेकर विपक्ष पार्टियां अभी से निशाना साधना शुरू कर दिया है. जगबीर मलिक का मानना है कि 6 साल में आम जनता के लिए मौजूदा सरकार ने कोई खास बजट पेश नहीं किया है. इस बात को लेकर गोहाना से कांग्रेस विधायक ने केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के हक का बजट पास करने की मांग की है.

जगबीर मलिक ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से लगातार केंद्र सरकार द्वारा बजट पास किया जा रहा है लेकिन इसमें आम लोगों को कोई फायदा नहीं मिला. केंद्र सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही बजट पास किया है, जिससे बड़े लोगों को फायदा मिलता है.

ये भी पढ़ें- किसानों के साथ सरकार को बैठक जारी रखनी चाहिए : पंजाब सीएम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बजट को लेकर मांग करती है कि इस बार केंद्र सरकार आम जनता के हक में बजट लेकर आए. जगबीर मलिक ने बताया कि ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि केंद्र सरकार द्वारा किस तरह का बजट पेश करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details