सोनीपतःखरखौदा शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में गोहाना से कांग्रेसी विधायक जगबीर मलिक ने भी मामले में गठित एसईटी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. जगबीर मलिक ने कहा कि शराब घोटाला मामले में एसईटी की जांच केवल दिखावा है. मामले में अभी तक अच्छे से जांच नहीं हुई है. एसईटी के पास इतना पावर ही नहीं दिया गया.
बीते दिनों ही एसईटी ने शराब घोटाले की 15-16 पन्नों की रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी है. मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने भी गहनता से जांच का अश्वासन दिया है. इस रिपोर्ट पर कांग्रेसी विधायक जगबीर मलिक ने निशाना साधते हुए कहा कि जांज अच्छे तरीके से नहीं हुई है. उनका कहना है कि गृहमंत्री ने जांच करने के लिए एसईटी बनाई थी जिसने सिर्फ सिंपल इंक्वारी करी है.
'जांच के नाम पर लीपापोती'
विधायक जगबीर मलिक ने एसईटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस काम के लिए एसईटी गठित की गई थी वो बड़े अधिकारी और नेताओं को बताने के लिए की गई थी. जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गई है. ये तो आम जनता की आंखों में धूल झोंकने वाली बात थी क्योंकि किसी के खिलाफ इस घोटाले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सरकार अगर ईमानदार होती तो जांच अच्छे तरीके से करवाती.