सोनीपत: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सरकार पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भूल चुकी है, क्योंकि आईएएस रानी नागर के सामने इस्तीफा देने की जो नौबत आई है.
उन्होंने कहा कि इसकी जांच करनी चाहिए. आखिर किन कारणों से आईएएस रानी नागर इस्तीफा दे रही हैं, क्योंकि आईएएस ने अधिकारियों पर बेवजह तंग करने के आरोप लगाए थे, लेकिन हरियाणा सरकार ने उनकी जांच नहीं की.
आईएएस रानी नागर का इस्तीफा देना दुर्भाग्यपूर्ण- विधायक जगबीर मलिक जगबीर मलिक ने कहा कि मैं तो हरियाणा सरकार से मांग करता हूं कि इसकी गहनता से जांच करें और गरीब बेटी आईएएस रानी नागर को न्याय मिले.
गौरतलब है कि 2014 बैच की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने अपना इस्तीफा दे दिया. रानी नागर ने कई बार अपने से सीनियर अधिकारियों पर तंग करने के आरोप लगाए हैं. रानी नागर ने हरियाणा सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा भी मांगी थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. जिसके बाद अब उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है.