सोनीपत: सोनीपत लोकसभा सीट भाजपा के उम्मीदवार रमेश कौशिक पर 2014 में उनके विरोध में चुनाव लड़े मौजूदा गोहाना विधायक जगबीर मलिक ने निशाना साधा. इस दौरान मलिक ने उन्हें कमजोर सांसद बताया.
भाजपा ने रमेश कौशिक पर खेला दांव, कांग्रेस ने बताया कमजोर उम्मीदवार
भाजपा ने सोनीपत लोकसभा सीट से रमेश कौशिक को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस के विधायक जगबीर मलिक ने निशाना साधते हुए उन्हें कमजोर तक कह डाला.
गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि रमेश कौशिक ने पिछले 5 साल से सांसद रहकर भी आम जनता के हित में कार्य नहीं करें है. वो मौजूदा समय में भाजपा के सोनीपत लोकसभा सीट के सबसे कमजोर उम्मीदवार है, जिसका फायदा आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सब का विकास सब का साथ नारा फेल रहा है. साथ ही कहा कि 9 विधानसभा में समान कार्य नहीं हुआ है.
सोनीपत जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मबीर नांदल का कहना है कि सोनीपत सांसद ने 9 विधान सभा क्षेत्रों में समान काम करवाया है. जिसके कारण उनपर भाजपा परिवार ने दोबारा अपना विश्वास रखा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों को समान नजर से देखा है. साथ ही कटाक्ष किया कि कांग्रेस पार्टी का वजूद नहीं है और आने वाले समय में भाजपा की ही जीत होगी.