हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार की गोहाना को जिला बनाने की मंशा नहीं है- कांग्रेस विधायक

गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा गोहाना को बीजेपी नहीं बना सकती जिला. क्योंकि हरियाणा सरकार की जिला बनाने की मंशा ही नहीं है.

Gohana district
गोहाना जिला समाचार

By

Published : Jan 25, 2020, 11:21 PM IST

सोनीपत: गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने गोहाना को जिला बनाने को लेकर हरियाणा गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. गोहाना विधायक ने कहा है अगर गोहाना को जिला बनाना होता तो बना देते थे लेकिन गोहाना के नाम पर बीजेपी और जेजेपी राजनीति कर रही है.

गोहाना को जिला बनाने पर राजनीति शुरू हो गई है. क्योंकि कुछ दिन पहले गोहाना जिला बनाने के लिए एक लेटर जारी हुआ था. गोहाना वासियों को लगने लगा था कि जल्द ही गोहाना जिला बन जाएगा, लेकिन जनगणना के बाद ही गोहाना जिला बनेगा या नहीं बनेगा ये स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन सभी पार्टियां गोहाना को जिला बनाने पर राजनीति कर रही हैं.

सरकार की गोहाना को जिला बनाने की मंशा नहीं है

गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा गोहाना को बीजेपी नहीं बना सकती जिला. क्योंकि हरियाणा सरकार की जिला बनाने की मंशा ही नहीं है. पिछली हरियाणा विधानसभा सेशन में मैंने पूछा था क्या गोहाना को जिला बना सकते हैं तभी हरियाणा सरकार ने मना कर दिया था, लेकिन अब जो अगला विधानसभा सेशन आएगा मैं गोहाना जिला बनाने की मांग रखूंगा.

उन्होंने कहा कि मैंने अखबारों के माध्यम से देखा है कि गोहाना में जिला बनाने के लिए कितनी तहसील होनी चाहिए कितने गांव होने चाहिए. अगर चाहे तो हरियाणा सरकार गोहाना को जिला बना सकती है. दोनों पार्टियों ने गोहाना को जिला बनाने का वादा किया था आप पूरा करने का टाइम आ चुका है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में जल्द होगी सहायक प्रोफेसरों की भर्ती, मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी- शिक्षा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details