गोहाना: भारत में जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. हरियाणा में भी कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हुआ है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारी में जुट चुका है.
गोहाना के बीपीएस महिला मेडिकल खानपुर में आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने के लिए मेडिकल प्रशासन को निर्देश दिए हैं. महिला मेडिकल प्रशासन इन तैयारियों में जुट भी चुका है. आपको बता दें कि गोहाना बीपीएस महिला मेडिकल में कोरोना वायरस के लिए पहले 1 आइसोलेशन वार्ड था. अब आइसोलेशन के लिए दूसरा वार्ड तैयार किया जा रहा है. सोनीपत जिले में बीपीएस महिला मेडिकल को सेंटर बनाया गया है.