हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: इशिका व रितिक ने 500 में से 494 अंक हासिल कर जिले में प्राप्त किया दूसरा स्थान - गन्नौर दसवीं क्लास टॉपर

सोनीपत में इशिका और रितिक ने 10वीं के परिणाम में दूसरा और ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके इस सफलता से पूरे परिवार को में खुशी की लहर है. दोनों ने अपनी मेहनत, परिवार और स्कूल प्रबंधन के सहयोग को अपनी सफलता का आधार बताया.

Ishika and Hrithik Vashisht top in 10th class in gannaur
Ishika and Hrithik Vashisht top in 10th class in gannaur

By

Published : Jul 12, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 2:11 PM IST

सोनीपत: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिले में इशिका और रितिक वशिष्ठ ने 500 में से 494 अंक हासिल कर जिले में दूसरा व ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया है. दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और स्कूल प्रबंधन को दिया है.

बेटी ने किया परिवार का नाम रोशन

गन्नौर की हैप्पी चाइल्ड हाई स्कूल की छात्रा इशिका ने 500 में से 494 अंक हासिल कर सोनीपत में दूसरा और ब्लॉक में पहला स्थान हासिल किया है. इशिका एक साधारण परिवार से संबंध रखती है. उसके पिता संजय मित्तल दुकानदार हैं, जबकि उनकी माता उषा देवी गृहणी हैं. इशिका के जिले में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद उसके घर में खुशी की लहर है.

सोनीपत में मिला दूसरा स्थान

जिले में दूसरा स्थान आने की सूचना मिलते ही उसके घर बधाई देने पहुंचे. इशिका ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और प्रबंधन को दिया है. उन्होंने बताया कि स्कूल अध्यापकों के सहयोग की वजह से उसे ये सफलता मिली है. स्कूल प्रशासन ने पूरा सहयोग किया है. इशिका की कामयाबी पर हैप्पी चाइल्ड हाई स्कूल की मुख्याध्यापिका रीटा नागपाल और प्रबंधक संजय नागपाल ने भी बधाई दी है.

ऐसे हाथ लगी सफलता

इशिका ने बताया कि परीक्षा के दौरान वो लगातार आठ से नौ घंटे तक पढ़ाई करती थी. उसने बताया कि उसका सपना ज्यूडिशियरी में जाने का है, ताकि जो गरीब और जरूरतमंद लोग है उनको न्याय दिला सके. इशिका ने बताया कि वो 11वीं क्लास में आर्ट स्ट्रीम में दाखिला लेगी. उसके बाद स्नातक करने के बाद ज्यूडिशियरी परीक्षाओं की तैयारी करेंगी.

रितिक ने भी हासिल किया गन्नौर में पहला स्थान

वहीं गन्नौर के शिवालिक स्कूल के रितिक ने भी 494 अंक लेकर गन्नौर ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया है. रितिक ने बताया कि उनका सपना एनडीए में जा कर देश की सेवा करना है. रितिक कुमार वशिष्ठ ने दसवीं कक्षा में 500 में 494 अंकों के साथ जिला में दूसरा और ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया है. शहर के खेड़ी रोड स्थित शिवालिक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र रितिक ने बताया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन, परिवार के सहयोग और अपनी मेहनत के बल पर ही उसने ये उपलब्धि हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें- कालका-पिंजौर को नगर परिषद बनाने पर सियासत तेज, अभय बोले- जनता को होगा नुकसान

रितिक ने बताया कि वो परीक्षा के दौरान रात को एक बजे और सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करता था. सिर्फ अपनी अध्यापकों की ओर से मिले टिप्स ही उसकी पढ़ाई में सहायक बने. रितिक ने परीक्षा परिणाम आने से पहले ही 11वीं कक्षा में नॉन मेडिकल में दाखिला लिया है. स्कूल के प्राचार्य रमेश पहल ने मिठाई खिला कर रितिक को बधाई दी.

रितिक का कहना है कि वो 12वीं के बाद एनडीए या फिर एयरफोर्स में जाने की तैयारियों में जुटेगा. रितिक के इस प्रदर्शन से घर में खुशी की लहर है. परिजनों को भी पूरी उम्मीद है कि रितिक आगे चलकर डिफेंस में जा कर देश की सेवा करेगा.

Last Updated : Jul 12, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details