सोनीपत: सीट से पार्टी ने एक बार फिर सीटिंग सांसद रमेश चंद्र कौशिक को टिकट दिया है. बतौर सांसद रमेश कौशिक का रिकॉर्ड संसद में सबसे अच्छा है, जो कि टिकट बंटवारे में उनके लिए अच्छा साबित हुआ. तमाम पहलुओं पर सांसद कौशिक से खास बातचीत की है हमारे संवाददाता संजीत चौधरी ने.
संसद में सबसे ज्यादा अटेंडेंस वाले सांसद को फिर मिला टिकट, देखिए खास बातचीत - manohar lal
देश में 7 चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं और हरियाणा में 12 मई को 6ठे चरण में वोटिंग है, ऐसे में बीजेपी ने हरियाणा में शनिवार में 10 में से 8 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें से 2 सीटों पर पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया है वहीं 6 सीटों पर पुराने चेहरे ही उतारे हैं.
बतौर सांसद रमेश कौशिक का रिकॉर्ड संसद में सबसे अच्छा है.
चर्चा है कि कांग्रसे की ओर से सोनीपत लोकसभा सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उतारा जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.. रमेश चंद्र कौशिक मौजूदा सांसद हैं जिनका विरोध नजर नहीं आया. हालांकि इस सीट पर राजीव जैन की भी दावेदारी मानी जा रही थी. सोनीपत सीट की बात की जाए तो इसमें गन्नौर, राई, जींद, सफीदों, जुलाना, सोनीपत, बरोदा, गोहाना और खरखौदा विधानसभा क्षेत्र आते हैं.