हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त से खास बातचीत - योगेश्वर दत्त ताजा खबर

बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बरोदा सीट बीजेपी के खाते में जरूर आएगी, क्योंकि इस बार का चुनाव विकास का है और बरोदा की जनता उनके साथ खड़ी है.

interview of bjp baroda by election candidate yogeshwar dutt
बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त की ईटीवी भारत से खास बातचीत,ठोकी जीत की ताल

By

Published : Oct 16, 2020, 12:26 PM IST

सोनीपत:बरोदा उपचुनाव के लिए आखिरकार बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी और जेजेपी गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर पहलवान योगेश्वर दत्त आज नामांकन भरने जा रहे हैं. इस दौरान योगेश्वर दत्त ने ईटीवी भारत से खात बातचीत की.

योगेश्वर दत्त ने बीजेपी और जेजेपी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. पिछली बार कुछ गलतियां रह गई थी, जिसे इस बार पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार उन्हें सिर्फ 15 दिन का समय मिला था, लेकिन इस बार वो पिछले एक साल से बरोदा की जनता के बीच में हैं.

बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त से खास बातचीत,ठोकी जीत की ताल

योगेश्वर दत्त ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बरोदा सीट बीजेपी के खाते में जरूर आएगी, क्योंकि इस बार चुनाव विकास का है और बरोदा की जनता उनके साथ खड़ी है.

ये भी पढ़िए:जानिए बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के बारे में

बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में योगेश्वर कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा से हार गए थे. श्रीकृष्ण हुड्डा की मौत हो जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव को लेकर लगातार मीटिंग हो रही थी. आखिरकार बीजेपी आलाकमान ने गठबंधन सहयोगी जेजेपी के साथ मिलकर योगेश्वर दत्त के नाम पर सहमति बना ली. इस तरह से पहलवान योगेश्वर दत्त अब दूसरी बार बरोदा से चुनाव में ताल ठोकेंगे.

खेल के मैदान में योगेश्वर की उपलब्धियां

  • योगेश्वर दत्त ने 2002 में इरान में आयोजित नूरी कप व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक.
  • वर्ष 2003 में केनेडा में कॉमनवेल्थ कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक व केनेडा कप में सिल्वर पदक जीता. उसी वर्ष दिल्ली में आयोजित जन नायक चौ. देवीलाल कप में कांस्य पदक झटका.
  • वर्ष 2004 में बुल्गारिया में दूसरे ओलंपिक क्वालीफाई टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक.
  • 2005 में अमेरिका में आयोजित अमेरिका कप में कांस्य पदक जीता.
  • उसके बाद साउथ अफ्रिका में कॉमनवेल्थ चैम्पियशिप में स्वर्ण पदक, साउथ अफ्रीका में ही आयोजित कॉमनवेल्थ जीआर में सिल्वर, शताब्दी कप में स्वर्ण व शताब्दी जीआर में सिल्वर पदक झटका.
  • 2006 में कतर में दोहा एशियन खेलों में कांस्य पदक.
  • 2007 में केनेडा में आयोजित कॉमनवेल्थ ईआर व जीआर चैम्पियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीता.
  • 2008 में सीनियर एशियन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद चीन के बीजिंग में आयोजित ओलंपिक प्रतिस्पर्धा में सराहनीय प्रदर्शन किया.
  • 2009 में भी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक झटके. 2009 में अर्जुन अवार्ड से किया गया सम्मानित.
  • 2010 में एशियाड चैम्पियनिशिप व दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
  • पहलवान योगेश्वर दत्त ने अगस्त 2012 में लंदन में आयोजित ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीत कर पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था.
  • 2012 में राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार दिया गया.
  • 2013 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया.
  • योगी ने 2014 में ग्लासगो के राष्ट्रमंडल खेलों में 65 किलोग्राम भारवर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया. 2014 में ही एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details