सोनीपत: हरियाणा सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग मंगलवार को दिल्ली में हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. वहीं ये भी फैसला लिया गया है कि HTET के छात्रों की परीक्षा 50 किलोमीटर के दायरे में होगी. इस पर जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने खुशी जाहिर की है.
इनसो ने जताई खुशी
इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोनी लठवाल ने कहा कि लम्बे समय से छात्रों और युवाओं की मांग को हरियाणा सरकार के गठन के तुरंत बाद पूरा किया गया है जिसकी वजह से छात्रों और युवाओं में बहुत खुशी की लहर है.
उन्होंने बताया कि दुष्यंत चौटाना ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग ने ये फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला और जेजेपी पार्टी ने अपना वादा पूरा किया है.
50 किमी के दायरे में होगी HTET की परीक्षा, इनसो ने जताई खुशी, देखें वीडियो हरियाणा भवन में हुई पहली कैबिनेट मीटिंग
गौरतलब है कि नई सरकार बनने के बाद दिल्ली स्थिति हरियाणा भवन में पहली कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे.
कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव और प्रधान सचिव भी शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि 4 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का पहला सत्र होगा. इसके साथ ही स्पीकर का चयन किया जाएगा और विधायकों का शपथ कार्यक्रम होगा.
पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
- 4 नवंबर को होगा विधानसभा का पहला सत्र.
- सत्र के पहले दिन ही स्पीकर का चयन होगा.
- इसी दिन विधायकों की शपथ होगी.
- सत्र खत्म होने के बाद मंत्री मंडल का गठन किया जाएगा.
- पराली न जलाने वाले किसानों को डी कंपोजर पर सब्सिडी मिलेगी.
- हरियाणा के किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा
- HTET के छात्रों की परीक्षा 50 किलोमीटर की दायरे में होगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे दुष्यंत चौटाला, बोले- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चलेगी बीजेपी-जेजेपी सरकार