सोनीपतःगोहाना में मंगलवार को इनसो कार्यकर्ताओं द्वारा 18वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान परशुराम धर्मशाला में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता जेजेपी नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने की. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने रक्तदान और पौधारोपण किया.
इनसो के 18वें स्थापना दिवस के मौके पर गोहाना पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो के 18वें स्थापना दिवस को लेकर 2 दिन का कार्यक्रम रखा गया है. जिसके तहत आज पहले दिन पूरे प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा पौधारोपण किया गया. इसके अलावा लगभग 5 हजार युवाओं ने रक्तदान किया.
गोहाना में दिग्विजय चौटाला ने कुछ इस तरह मनाया इनसो स्थापना दिवस दो दिन का कार्यक्रम
इसी के साथ कल यानि 5 अगस्त के दिन पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. दिग्विजय चौटाला ने बताया कि सभी इनसो कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदार सौंप दी गई है. सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. इनसो के स्थापना दिवस के दूसरे दिन ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःपलवल: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने परिवार पहचान पत्र कार्ड बांटे
कार्यकर्ताओं को दी बधाई
इनसो कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कोरोना काल में भी इनसो कार्यकर्ता समाजिक कार्यों में भूमिका निभाते आए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मैं ज्यादा खुश हूं क्योंकि मुश्किल समय में भी 1 दिन का प्रोग्राम 2 दिन मनाया जा रहा है. सभी इनसो कार्यकर्ता ताऊ देवीलाल के दिखाए हुए रास्ते पर चल रहे हैं.