सोनीपत: इनेलो की महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि नियमों के आधार पर और उम्र के हिसाब से ओमप्रकाश चौटाला को जेल से बाहर होना चाहिए था, जिसके लिए हम पूरे प्रदेश में एक मुहिम चलाएंगे.
बीजेपी में ओमप्रकाश चौटाला से खौफ है जिस कारण बीजेपी उन्हें जेल से बाहर नहीं निकालना चाहती क्योंकि पिछली बार जब चौटाला जेल से बाहर आये थे तो इनेलो का ग्राफ बढ़ गया था. आज पूरे प्रदेश में यह चर्चा है कि अब इनेलो को कोई नहीं रोक सकता.
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के जेल से बाहर ना आने पर पार्टी की महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. ये भी पढ़ें-गोहाना में बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,'जाट आरक्षण के पक्ष में हूं'
साल 2019 में भी लोगों ने कहा था कि इनेलो सत्ता में आएगी लेकिन जो धोखा उनके साथ हुआ है अब लोग उसका बदला लेने के लिए तैयार हैं. इस दौरान सुनैना ने कहा कि जो लोग इनेलो छोड़कर गए हैं वे लोग अब वापस आना चाहते हैं. हम भी उन लोगों का हाथ जोड़कर स्वागत करते हैं.
बता दें कि जेबीटी भर्ती घोटाले में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला दिल्ली की तिहाड़ जेल में दस साल की सजा काट रहे हैं. इनेलो का कहना है कि उनकी सजा पूरी होने के बाद भी जेल में रखा गया है, जिसके खिलाफ इनेलो मुहिम भी चला रही है. इनेलो द्वारा प्रदेश भर में चलाई जाने वाली मुहिम ओमप्रकाश चौटाला को जेल से बाहर निकालने में कितनी कारगर सिद्ध होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढे़ं-झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'