सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर इनेलो पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर आई है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला बरोदा उपचुनाव को लेकर चार दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को अपने दौरे की शुरुआत ज्वारा गांव से की. इस दौरान अभय सिंह चौटाला जजपा-भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में सरकार ने बरोदा विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया. अब उनके मंत्री गलियों में वोट के लिए धूल खाते घूम रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से वोट की अपील की और कहा कि इस बार यहां से इनेलो पार्टी से उम्मीदवार की जीत होगी और उसी दिन से सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी.
'अगर काम किए होते तो मंत्रियों को गली की धूल ना फाकनी पड़ती' यहां मीडिया से बात करते हुए चौटाला ने कहा कि मेरे साथ हरियाणा प्रदेश के लाखों लोग हैं. मेरी पार्टी में हर रोज नए लोग शामिल हो रहे हैं और इनेलो का कुनबा बढ़ रहा है. जहां तक सरकार की बात हैं, अगर सरकार ने अच्छे काम किए होते तो लोगों को गलियों में धूल नहीं फाकनी पड़ती.
ये भी पढ़ें:-'श्रीकृष्ण का रोल महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के लिए किया है'
अगर उन्होंने काम किए होते तो सरकार में बैठे लोग कहते कि हमने पहले बरोदा में काफी विकास के काम किए हैं. आने वाले समय में और भी करेंगे, लेकिन पांच साल बीजेपी का राज रहा. बरोदा में एक ईंट नहीं लगी. यहां पर तो जोहड़ हों, नालियां हों, गलियां हों या स्कूल सभी का बुरा हाल है. इस सब के लिए कोई और नहीं सरकार जिम्मेदार है.