सोनीपत: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे हैं. वहीं, अब पहलवानों की अपील के बाद लगातार पहलवानों को समर्थन मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियों के नेता भी अब जंतर -मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अब नेता पहलवानों के घर भी पहुंचने लगे हैं. इनेलो पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला पहलवान बजरंग पुनिया के घर पहुंचे और उनके पिता से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने यह कहा कि खिलाड़ियों के पास जाकर उनके साथ फोटो खिंचवाने से कोई भी खिलाड़ी का हितैषी नहीं हो जाता है. इनेलो पार्टी खिलाड़ियों की कानूनी मदद करेगी. वहीं, बीजेपी पार्टी के सांसद हैं, इसलिए केंद्र सरकार बृजभूषण का बचाव कर रही है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ आरोप लगाते हुए देश के नामी पहलवान एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. पहलवानों की अपील पर अब गैर राजनीतिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिलने लगा है. इसके साथ ही नेता भी पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर पहुंचने लगे हैं. इसी बीच इनेलो पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला आज पहलवान बजरंग पूनिया के घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की.
इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई भी पार्टी खिलाड़ियों की हितैषी नहीं है. इसके साथ ही अभय चौटाला ने कहा कि उन्हीं के सरकार में खिलाड़ियों के लिए हरियाणा में नौकरियों में खेल कोटे की शुरुआत की गई थी. उस समय 3 फीसदी से खेल कोटे की और नगद पुरस्कार की शुरुआत की गई थी. ओलंपिक मेडल विजेता को एक करोड़ दिए जाने की घोषणा हमारे द्वारा की गई थी, लेकिन बाद की सरकारें यही थी लेकिन खिलाड़ियों की हितैषी होने की सिर्फ बात करती हैं. खिलाड़ियों हितैषी कोई भी नहीं है.