सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (farmers protest) लगातार जारी है. वहीं आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, और आजादी की इस वर्षगांठ पर किसानों ने भी कुंडली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में मुख्य मंच पर ध्वजारोहण कर देश की आजादी का जश्न मनाया (farmers celebrated independence day). इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया. आज देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया तो लाल किले से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर चल रहे किसान आंदोलन में किसान नेताओं ने ध्वजारोहण किया.
आज फिर किसानों ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि जब तक ये सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक वह दिल्ली की सीमाओं को छोड़कर नहीं जाने वाले हैं. ध्वजारोहण से पहले पूर्व सैनिकों और देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों ने पहले तो परेड की और बाद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हरियाणा में किसानों ने कई जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया.