हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जन औषधि दिवस: गोहाना में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ - गोहाना जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

गोहाना में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे सांसद रमेश कौशिश ने कहा कि सरकार उपचार को सस्ता करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. जन औषधि केंद्र इस दिशा में काम करेगा.

गोहाना में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ
गोहाना में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

By

Published : Mar 7, 2020, 10:49 PM IST

सोनीपत: जन औषधि दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्‍यम से देश के जन औषधि केन्‍द्रों का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने संचालकों और लाभार्थियों से बातचीत भी की. गोहाना के बरोदा रोड स्थित मलिक भवन में भी जन औषधि केंद्र खोला गया.

कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान कौशिश ने लोगों के साथ मिलकर टीवी पर पीएम मोदी भाषण लाइव भी सुना.

गोहाना में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

ये भी पढ़िए:यस बैंक संकट: अर्थव्यवस्था को लेकर IAS ऑफिसर अशोक खेमका ने सरकार को घेरा

'गरीबों को मिलेंगी सस्ती दवाइयां'

वहीं मीडिया से बात करते हुए रमेश कौशिक ने कहा कि सरकार उपचार को सस्ता करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. जन औषधि केंद्र इस दिशा में काम करेगा. उन्होंने आगे कहा कि बाजार में दवाइयां ज्यादा महंगी मिलती हैं. गरीब लोग बाजार से दवाई खरीदने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में गरीब वर्ग को इलाज के लिए परेशानी आती है. केंद्र सरकार ने गरीब वर्ग के लोगों को सुविधा देने के लिए ही सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की शुरुआत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details